उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

यदि लोगों को सच अच्छा लगता तो न ईसा को सूली मिलती और न गांधी को गोली: मुनव्वर राना - फ्रांस हिस्ट्री टीचर की हत्या

By

Published : Nov 6, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 8:53 PM IST

लखनऊ: देश के मशहूर शायर मुनव्वर राना, जो इन दिनों जाने-अनजाने अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. पांच साल पहले दादरी में अखलाक की हत्या के बाद देश में पुरस्कार लौटाने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, उसी रौ में बहकर मुनव्वर राना ने भी अपना साहित्य अकादमी पुरस्कार लौटा दिया था. वह दिन था और आज का दिन गाहे-ब-गाहे वह चर्चाओं में आ ही जाते हैं. अब वह फ्रांस में हुई हिस्ट्री टीचर की हत्या के समर्थन में विवादित बयान दे डाला. मुनव्वर राणा ने अपने विवादित बयान में कहा था कि अगर कोई उनके माता-पिता या भगवान का गंदा कार्टून बनाता है, तब वे भी उसकी हत्या कर देंगे. मशहूर शायर ने कहा था कि जिसने भी पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाया, उसने ऐसा करके गलत किया. ईटीवी भारत ने मुनव्वर राना से खास बातचीत में पूछा कि विवादित मसलों में आपका बयान देना आपकी इतनी बड़ी इमेज को नुकसान पहुंचाता है. यदि आप ऐसे मसलों पर बयान न भी दें तो क्या फर्क पड़ता है? फ्रांस पर आपके बयान के बाद विवाद हो गया. आपके खिलाफ एफआईआर हुई. इस पर आपका क्या कहना है? उनसे यह भी पूछा गया कि अब जो नए शायर या कवि आ रहे हैं, वह भी एक धारा में बंटे हुए दिखाई देते हैं, इस पर आप क्या कहेंगे? इतनी व्यस्तता के बावजूद आप कुछ नया लिख पा रहे हैं क्या? इस सब सवालों पर अपनी बेबाक राय रखी मुनव्वर राना जी ने. देखें पूरा साक्षात्कार...
Last Updated : Nov 6, 2020, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details