अजब-गजब: पीलीभीत में कोतवाल के सिर पर चढ़ बैठा बंदर, वीडियो वायरल - पीलीभीत पुलिस न्यूज
पीलीभीत: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मानव और वन्य जीव का प्रेम देखने को मिल रहा है. मामला पीलीभीत सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर कोतवाली के अंदर कोतवाल श्रीकांत द्विवेदी अपनी कुर्सी पर बैठकर कागजी कार्रवाई कर रहे थे. तभी उसी समय एक बंदर अचानक कोतवाल की कुर्सी के पास आ गया तो पास में खड़े सिपाही ने बन्दर को भगाया, लेकिन बन्दर उछलकर कोतवाल के सिर पर बैठ गया. बंदर करीब पांच मिनट तक शहर कोतवाल के सिर पर बैठकर उनके बालों में उंगलियां घुमाता रहा.