बंदर ने खींची पतंग की डोर, वीडियो देखे बिना नहीं रह पाएंगे आप - Kite Flying
हैदराबाद: बंदर की पतंगबाजी (Kite Flying) करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जी हां सही पढ़ा आपने छत पर बैठा एक बंदर पतंग उड़ा रहा है. यह वीडियो मकर सक्रांति के दिन का है. इस वीडियो को देखकर आप ना तो अपनी हंसी को रोक पाएंगे ना ही उस वीडियो को पूरा देखे बिना रहे पाएंगे. इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. दरअसल, यह बंदर एक छत पर बैठा हुआ था तभी एक पतंग कटी और मांझा उसके हाथ आ गया. फिर क्या था, बंदर ने पतंग उड़ानी शुरू कर दी. आसमान में कई पतंग उड़ रही थीं, उसने भी उड़ाना शुरू कर दिया. फिर उसे भी पतंग उड़ाने में खूब मजा आने लगा. इस वीडियो को ट्विटर पर काफी लोग शेयर कर रहे है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर छत पर खड़ा है और पतंग उड़ा रहा है. तेज हवा चल रही है, लेकिन बंदर पूरे फोकस के साथ पतंग को कंट्रोल कर रहा है.
Last Updated : Jan 16, 2022, 10:05 PM IST