'साइकिल' लेकर निकला मोदी भक्त, कहा- उत्तर प्रदेश में अखिलेश का माहौल
झांसी: औरैया विधानसभा (Auraiya Assembly) क्षेत्र निवासी बृजेश कुमार बिधूना (Brijesh Kumar Bidhuna) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ऐसे भक्त हैं, जो बीते 15 जून से साइकिल की यात्रा पर हैं. फिलहाल तक बृजेश राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब , मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सीमा क्षेत्र पर पड़ने वाले बुरहानपुर तक की यात्रा कर चुके हैं. वहीं, अपनी साइकिल के साथ झांसी पहुंचे बृजेश ने बताया कि फिलहाल तक उन्होंने सूबे की 22 से 23 जिलों की साइकिल से यात्रा की है और उनके यात्रा का मकसद लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के विकास कार्यों से अवगत कराना है. ताकि भाजपा निरंतर मजबूत हो सके. साथ ही वे चाहते हैं कि देश के हिन्दू इकट्ठा होकर मोदी को वोट दें, क्योंकि योगी ओर मोदी ही देश और हिंदुत्व की बात करते हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उत्तर प्रदेश में जनसभाओं की भीड़ के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का माहौल तो बढ़िया है, पर उनकी पार्टी के लोगों ने अभी से दुरुपयोग शुरू कर दिया है. खैर, बृजेश की दिली ख्वाहिश है कि वे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जरूर मिले.