सार्वजनिक शौचालय में खुली मोबाइल की दुकान, जानिए कौन है संचालक? - Lucknow Municipal Corporation
राजधानी लखनऊ में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां जनता के लिए बनवाए गए सार्वजिनक शौचालय में ही मोबाइल मोबाइल एसेसिरिज की दुकान खुल गई है. उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक द्वारा जारी निधि से दारुल सफा में बने पब्लिक टॉयलेट 2 महीनों से दुकान संचालित हो रही है. दुकान संचालक का कहना है कि उसे एक सामाजिक संस्था ने दुकान चलाने के लिए रखा है. उसे दिनभर हुई कमाई का एक तिहाई हिस्सा मिलता है. लखनऊ नगर निगम के करीब शौचालय में दुकान संचालित होने पर जिम्मेदार मौन हैं.