बच्चा चोर! बच्चा चोर! चिल्लाती भीड़, यूपी में भीड़तंत्र का राज! - यूपी में मॉब चोर
लखनऊ: यूपी में बच्चा चोरी की अफवाह पर पिटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश पर बच्चा चोरी की अफवाह का ऐसा बुखार चढ़ा है कि कानून की ठंडी पट्टियां भी अब बेअसर हो चली हैं. यहां भीड़तंत्र के क्रूर इंसाफ का बोलबाला है. सीएम योगी के उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को बेलगाम उन्मादी भीड़ अपने पैरों तले रौंद रही है.