महोबा: दलाली की शिकायत पर बीजेपी विधायक किसान बनकर पहुंचे गेंहू क्रय केंद्र
मामला महोबा जिले के चरखारी तहसील क्षेत्र के सरकारी गेंहू खरीद केंद्र का है. जहां चरखारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ब्रजभूषण राजपूत को किसानों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, कि सरकारी खरीद केंद्र पर बिना सुविधा शुल्क के खरीद नहीं की जाती है. इन शिकायतों पर विधायक किसान बनकर सरकारी खरीद केंद्र पहुंचे. उन्होंने वहां अपने साथ ले गए गेंहू के नमूने को भी दिखाया. केंद्र पर प्रभारी नहीं मिले. उन्होंने गेहूं की बानगी वहां मौजूद कर्मचारी को दिखाया. कर्मचारी ने विधायक की केंद्र प्रभारी से मोबाइल पर बात कराई. केंद्र प्रभारी ने किसान समझकर उनसे भी अनाज खरीदने के एवज में रुपयों की मांग कर डाली. जिसके बाद उन्होंने भ्रष्ट अधिकारियों को सुधरने की चेतावनी देते हुए कहा कि सुधर जाओ नहीं तो हमें सुधारना आता है.