राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने की अपील, घर पर ही मनाएं बैसाखी
उत्तर प्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सिख सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कोरोना महामारी से संपूर्ण भारतवर्ष प्रभावित है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उपरोक्त महामारी से लड़ने हेतु दिन-रात अथक परिश्रम कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सिख समाज का प्रमुख कर्तव्य है कि वह सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतया पालन करे, जिसके लिए आवश्यक है कि उपरोक्त पवित्र दिवस पर गुरुद्वारा साहिब और अन्य पवित्र स्थलों पर समूह एकत्र न किया जाए, क्योंकि यदि एक भी व्यक्ति कोरोना महामारी से संक्रमित होगा तो उससे अनेक लोगों तक महामारी फैल सकती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसी स्थिति में हम घर पर ही पूजा-पाठ करें और गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें.