...जब क्वारंटाइन सेंटर में गाने की धुन पर थिरके प्रवासी मजदूर
उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रोके गए प्रवासी मजदूरों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में तनाव दूर करने के लिए प्रवासी मजदूर गाना गाते और डांस करते नजर आ रहे हैं. वे सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते डांस कर लोगों को कोरोना को लेकर डिप्रेशन में न जाने का संदेश दे रहे हैं. इनका कहना है कि इस तरह से गाना गाकर और डांस कर खुद को तनाव मुक्त रखा जा सकता है.