अपनों की खातिर खेतों में बनाया आशियाना, खुले मैदानों में हुए क्वारंटाइन - कानपुर के मजदूरों का हाल
लखनऊ: यूपी में बाहर से आ रहे मजदूरों को गांव के बाहर बगीचे, खेत, मैदानों में क्वारंटाइन होना पड़ा. कड़ी गर्मी और धूप के बीच लोग चादर या पॉलीथीन तान कर खुले में रहने को मजबूर हैं. मजदूरों का कहना है कि वे हजारों किलोमीटर चलकर अपने गांव तो पहुंच गए, लेकिन यहां आने के बाद जिला प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली. यहां तक की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी किसी प्रकार की स्क्रीनिंग तक नहीं की.