इटावाः प्रवासी मजदूरों को बसों से पहुंचाया जा रहा है उनके घर - प्रवासी मजदूरों को बस से पहुंचाया गया घर
लॉकडाउन के बाद से ही मजदूरों का अलग-अलग जगह से पलायन बदस्तूर जारी है. इसको लेकर समय-समय पर शासन और प्रशासन लोगों को पैदल चलने के लिए मना कर रहा हैं. वहीं औरैया हादसे के बाद से प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतते हुए बॉर्डर सील कर दिया है. अब जो भी लोग वहां से पैदल आ रहे हैं. उनको बसों द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है.