50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ा पुजारी, देखें वीडियो - 50 फीट ऊपर चढ़ा पुजारी
मेरठ जिले के थाना लालकुर्ती इलाके में एक मंदिर में शुक्रवार दोपहर पुजारी ने 50 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान लिप्टिस की टहनी टूटने से पुजारी गिरने से बाल-बाल बच गया. ऊंचाई से गिरते समय वह पेड़ की अन्य टहनियों में अटकता गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पुजारी को पेड़ से नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि पुजारी मानसिक रूप से बीमार चल रहा है.