मायावती पर चुनावी हार के साइड इफेक्ट...ये क्या कह डाला अखिलेश को! - बीएसपी
रविवार को लखनऊ में बीएसपी प्रमुख मायावाती ने बैठक की. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में बीएसपी चीफ मायावती ने अखिलेश को जमकर आड़े हाथों लिया. धोखा देने से लेकर बीएसपी के खिलाफ प्रचार करने तक, हर वो आरोप लगाया गया, जो गठबंधन की हार की वजह अखिलेश को साबित कर सके.