सीतापुर: सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन - matri sammelan program organized
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतापुर जिले के पुरवारी टोला स्थित विद्या भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल परिसर में मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई. छात्रों ने सरस्वती वंदना के बाद अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षा समिति अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने कहा कि बालक की प्रथम गुरु मां होती है. साथ ही कहा किमां ही बच्चे को संस्कारित कर उसके बेहतर चरित्र और भविष्य का निर्माण करती है. वहीं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य किरन तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है.