यमुना व सेंगर नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों का संपर्क टूटा, देखें वीडियो... - Many villages lost contact in Kanpur dehat
यूपी के कानपुर देहात में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते यमुना और सेंगुर नदी के जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते यमुना और सेंगुर नदी खतरे के निशान के नजदीक बहने लगी है. नदी का पानी अब भोगनीपुर और सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के कई गांवों के सम्पर्क मार्ग के ऊपर से पानी बह रहा है. जिसके चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालकर निकलने को मजबूर हो रहे हैं. कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और यमुना नदी के साथ-साथ सेंगुर नदी के बढ़े जल स्तर के चलते भोगनीपुर के पथार, चपरघटा सहित करीब आधा दर्जन गांव का सम्पर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है. दरअसल यमुना और सेंगुर नदी के बढ़े जल स्तर की वजह से तराई क्षेत्र में बसे इन गांवों के तक पानी बाहर पहुंच गया है. वहीं, जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए की भी तैयारियां कर ली गई है. साथ ही जिला प्रशासन ने करीब 25 बाढ़ चौकियों का निर्माण पहले से कर लिया है.