लखनऊ: दो सांडों के भिड़ने से अफरा-तफरी, कई राहगीर घायल
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में थाना कैसरबाग के अंतर्गत आने वाला चौराहा कैसरबाग पर दो सांड भिड़े. उनके लड़ने से कई दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं सांडों को भगाने के चक्कर में कई राहगीर भी चोटिल हो गए. सांड लड़ते-लड़ते आस-पास की दुकानों में घुस गए, जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ. इसके बाद किसी तरह व्यापारियों ने सांडों को वहां से भगाया.