वाराणसी: मणि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में निकाली गई शोभायात्रा, हजारों संख्या में भक्त हुए शामिल - मणि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
वाराणसी में धर्म एवं अध्यात्म की नगरी काशी में मणि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विशाल शोभा यात्रा निकालकर देव विग्रहों को नगर भ्रमण कराया गया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. सबसे आगे विशाल धर्म ध्वजा लिए बटुक चल रहे थे, उसके पीछे हाथी, घोड़े, ऊंट पर सवार देवाधिदेव महादेव, राम, लक्ष्मण, जानकी, भरत शत्रुघ्न के स्वरूप सब को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे. साथ ही बैंडबाजे की धुन पर मदमस्त झूमते श्रद्धालुओं की टोली चल रही थी.