संपत्ति विवाद में देवर ने भाभी और बच्चियों को पीटा, वीडियो वायरल - land dispute in firozabad
फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढकाई गांव से मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें संपत्ति विवाद को लेकर देवर ने अपनी विधवा भाभी व उनकी बेटियों के साथ जमकर मारपीट की. मामला खाली प्लाट से रास्ता निकालने को लेकर था, जिसका विरोध करने पर देवर ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महिला और उसकी बेटियों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला ने सिरसागंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. नोट: इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.