मलिहाबाद की विधायक बोलीं, पुल और सड़कें बनवाईं, किया खूब विकास...फिर बनेगी भाजपा सरकार - सीएम योगी
मलिहाबादः मलिहाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक जय देवी कौशल से जब ईटीवी की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने कई दावे किए. उन्होंने कहा कि अपने 4.5 वर्ष के कार्यकाल में कई तरह के विकास कार्य विधानसभा में कराए हैं. सड़कों और पुलों का निर्माण कराया. आम की मंडी में विकास कार्य कराए. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को बिना भेदभाव के जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. उन्होंने यह भी दावा किया कि जनता बेहद खुश है. इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की जमकर तारीफ की. कहा कि सीएम ने गुंडों और माफियाओं पर कार्रवाई कर प्रदेश की जनता को भयमुक्त किया है.