कांग्रेस के 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन में विनीता गुर्जर को मिला पहला स्थान, देखें वीडियो - बरेली की ताजा खबरें
बरेली: प्रियंका गांधी के नारे 'मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं' के तहत बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज में कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की तादाद में लड़कियों ने भाग लिया. 5 किलोमीटर की मैराथन विश्व मंडल इंटर कॉलेज से शुरू होकर श्यामगंज नगर निगम होते हुए बिशप मंडल पर समाप्त हुई. इस मैराथन में अलग-अलग कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ-साथ तमाम लड़कियों ने भाग लिया. कांग्रेस की मैराथन में भाग लेने वाली छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक स्कूटी दी गई. मैराथन में पहला स्थान विनीता गुर्जर ने प्राप्त किया. उसे कांग्रेस की तरफ से एक स्कूटी इनाम के तौर पर दी गई. मैराथन में भाग लेने वाले अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. कांग्रेस की मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाली विनीता गुर्जर ने कहा कि वह बहुत खुश है और उसने मैराथन में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.