महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, बेलन लेकर सड़क पर उतरीं - kanpur news
यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. वहीं विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर होता दिखाई दे रहा है. सभी विपक्षी पार्टियों ने चुनाव आने से पहले अपना-अपना दम दिखाना शुरू दिया है. महंगाई के विरोध में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कानपुर में अनोखा प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले हुए प्रदर्शन में महिलाएं बेलन लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. इस दौरान कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया. हालांकि इस दौरान महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां भी उड़ाई.