फूल-पत्तियों से सजे हिंडोले में विराजमान हुए ठाकुर जी, भक्तों ने किए दर्शन - mathura news
मथुरा शहर के पुष्टिमार्ग संप्रदाय द्वारकाधीश मंदिर में शनिवार की देर शाम को फूल-पत्तियों से सजे हिंडोले में विराजमान ठाकुर जी ने भक्तों को अद्भुत दर्शन दिए. सावन के महीने में हर रोज द्वारकाधीश मंदिर में विशेष सजावट की जाती है. दूरदराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालु मंदिर परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करते हैं. वहीं शनिवार को मंदिर परिसर में फूल-पत्तियों से विशेष सजावट की गई थी. द्वारकाधीश मंदिर में हरी-भरी पत्तियों से सजे हिंडोले में विराजमान बाल रूप ठाकुर जी ने रंग बिरंगी पोशाक धारण कर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए.