मिर्जापुर में निकली भव्य शिव बरात, हर-हर महादेव से गूंजा नगर - मिर्जापुर में निकली भव्य शिव बारात
यूपी के बाराबंकी में महाशिवरात्रि के मौके पर नगर में परंपरागत रूप से भव्य शिव बरात निकाली गई. नगर के नागेश्वर नाथ धाम से निकली यह बरात सट्टी बाजार, घंटाघर, धनोखर चौराहा होते हुए दशहरा बाग स्थित बाबा पंचम दास कुटी पर जाकर समाप्त हुई. पिछले डेढ़ दशकों से निकलने वाली इस शिव बरात में नंदी देव समेत तमाम झांकियां शामिल रही. गाजे-बाजे के साथ निकली इस बरात में डीजे की धुन पर तमाम कलाकार हर हर महादेव बोलते हुए थिरकते रहे. शिव बरात का नगर में जगह-जगह शिव भक्तों ने स्वागत किया. कई जगह नंदी देव की भक्तों ने पूजा आरती भी की.