लाइव रेस्क्यू ऑपरेशनः नदी में डूब रहे किशोर की एसडीआरएफ के जवानों ने बचाई जान - Teenager started drowning at Tulsidas Ghat
राम नगरी अयोध्या में एसडीआरएफ के जवानों की बहादुरी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसडीआरएफ के जवानों ने नदी में डूब रहे एक 17 वर्षीय किशोर की जान बचा रहे हैं. डूबने और जान बचाने का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. लोग जवानों की इस बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. घटना उस समय हुई जब बस्ती जिले का 17 वर्षीय किशोर अपने परिवार के साथ सरयू नदी में स्नान कर रहा था. अचानक नदी की तेज धार में बह गया और डूबने लगा.