लखीमपुर खीरी: बेखौफ खेतों में घूमता दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
लखीमपुर खीरी: ठंड का मौसम शुरू होते ही तराई के खीरी जिले में जंगल से निकलकर बाघों और तेंदुओं का रिहायशी इलाकों की तरफ रुख होने लगा है. इसी क्रम में जिले के रानीनगर गांव में एक तेदुए को खेत में घूमते दिखा गया. वहीं, वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को अकेले खेतों में न जाने की हिदायत दी है. वन विभाग ने इस इलाके में तेंदुए की आमद के बाद से अलर्ट जारी कर दिया है. दरअसल, दुधवा बफर जोन के संपूर्णानगर रेंज इलाके में इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे इलाके के रानीनगर और मिर्चिया गांव के पास ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में तेंदुए को खेत में आबादी के पास घूमते देखा. रानीनगर गांव के निवासी चरनजीत सिंह ने बताया कि बहुत दिनों से इस तेंदुए के पगमार्क खेतों में व घरों के आसपास देखने को मिल रहे हैं. हो सकता है कि कुछ कुत्तों और बकरियों के चक्कर मे तेंदुआ घरों के पास आता हो. कुछ गांव वालों ने इस तेंदुए की वीडियो भी बना ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दी. इसके बाद वन विभाग को भी खबर दी गई.