आगरा में कूड़ा फेंकने के विवाद में चली लाठी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - कूड़ा फेंकने के विवाद में चली लाठी
आगरा: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में घर के आगे कूड़ा डालने पर पड़ोसियों में विवाद हो गया. वहीं, पीड़ित ने जब पुलिस से उक्त मामले की शिकायत की तो दबंग पड़ोसियों ने महिला व उसके बच्चों की जमकर पिटाई कर दी. घायल महिला इस वक्त निजी अस्पताल में भर्ती है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है और दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी सियासी दबाव में अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. (ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)
Last Updated : Jan 8, 2022, 2:02 PM IST