ललितपुर पुलिस की अनूठी पहल, गीत गाकर कोरोना से कर रहे जागरूक - lalitpur police are aware people
ललितपुर जिले में पुलिस की अनोखी पहल देखने को मिल रही है. थाना मड़ावरा पुलिस द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को गीत गाकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन कराते हुए अपने-अपने घरों में रहने की अपील भी की जा रही है. सब-इंस्पेक्टर रामकरण सिंह कस्बा मड़ावरा की सड़कों और चौराहों पर लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क करने के लिए गाना गाते नजर आए. उनके साथ चल रहे पुलिस के जवान भी गीत गाते व तालियां बजाते नजर आए. थाना मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह द्वारा लाउडस्पीकर से लगातार गली-मोहल्लों में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है.