विपक्षी दलों का हाल 'खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे' जैसा: लक्ष्मीकांत वाजपेयी
भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने अपने कद्दावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai) को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की ज्वाइनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. वाजपेयी 2012 से 2016 तक प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष थे. इनके नेतृत्व में हुए 2014 के लोक सभा चुनावों में पार्टी ने 71 सीटें जीती थीं. वह मेरठ विधान सभा से चार बार विधायक रहे. वाजपेयी आज भी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. बीएससी करने के बाद उन्होंने हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज से बीएएमएस की बढ़ाई की थी. वह छात्र जीवन से ही जनसंघ से जुड़ गए थे. चुनाव को लेकर पार्टी की स्थिति सहित विभिन्न विषयों पर हमने उनसे बात की.