जानें, बजट पर मजदूरों ने क्या कहा
वाराणसी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एक फरवरी को बजट 2021-22 पेश किया गया. इस बजट में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक पोर्टल बनाने का बात कही गई है. इस पर बिल्डिंग और कंस्ट्रक्टर श्रमिकों और अन्य श्रमिकों के बारे में जरूरी जानकारियां इकट्ठी की जाएंगी. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए हेल्थ, हाउसिंग और फूड स्कीम की भी शुरुआत की जाएगी. बजट को लेकर ईटीवी भारत ने वाराणसी के असंगठित मजदूरों से बातचीत की. इस दौरान असंगठित मजदूरों ने कहा कि सरकार गरीबों के हित के बारे में नहीं सोच रही है. कोरोना काल में मजदूरों की स्थिति बहुत खराब है. सरकार जो योजना ला रही है, उससे हम लोगों को उम्मीद नहीं है कि फायदा होगा.