धूमधाम से निकाली गई जूता मार होली - laat sahab
कही फूलों से होली खेली जाती है तो कही लठमार होली खेली जाती है, लेकिन शाहजहांपुर में एक अनोखी जूता मार होली खेली जाती है. यहां लाट साहब को भैंसा गाड़ी पर बैठाकर जूते मार होली का लुत्फ उठाया जाता है. ये जूतेमार होली अंग्रेजों के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करने के लिए एक व्यक्ति को अंग्रेज बनाकर उसे जूते और झाड़ू से पीटा जाता है. बेहद संवेदनशील माने जाने वाले लाट साहब के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स लगाई जाती है.