खास पेशकश: नव वर्ष के मौके पर कविताओं की सरगम - सूरज स्वरांश
लखनऊ: 2020 में सभी लोग रहे कोरोना से बेहाल, ऐसे में कोरोना की वैक्सीन आने से पहले नव वर्ष के मौके पर ETV भारत आपके लिए लेकर आया है 'हंसी की वैक्सीन'. इसमें हंसी का भरपूर डोज देने के लिए जुडे हैं देवरिया से अनन्य, मुरादाबाद से निवेदिता सक्सेना, मोहम्मदी से सूरज स्वरांश , कोलकाता से मनु बदायूंनी.