गाजीपुर में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
यूपी के गाजीपुर में लंका मैदान में 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के प्रथम दिन यज्ञ स्थल लंका मैदान से माताओं- बहनों ने भव्य कलश यात्रा और शोभा यात्रा निकली. खास बात यह थी कि महिलाएं शंखनाद के साथ कलश यात्रा की अगवानी कर रहीं थीं. पीले वस्त्र में सिर पर कलश रखकर सभी देवताओं का आवाहन किया गया. इसके बाद मंत्रोचार के बीच नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल ने झंडारोहण किया. भव्य झांकियों के साथ कलश यात्रा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.