'रामलला' के गुनहगारों को उम्रकैद - अयोध्या समाचार
2005 में अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले में 4 अभियुक्तों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. जबकि एक को सबूत के अभाव में बरी कर दिया गया है. दरअसल 2005 में अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में आतंकी हमला हुआ था. प्रयागराज की स्पेशल कोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही थी. कोर्ट ने पांच में से चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई, जबकि एक को सबूत के अभाव में बरी कर दिया. कोर्ट ने डॉ. इरफान, मोहम्मद शकील, मोहम्मद नसीम और फारूक को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बरी होने वाले का नाम मोहम्मद अजीज है.