जालौन को आईजीआरएस में लगातार बारवीं बार मिला प्रथम स्थान
जालौनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर हो रही जनसुनवाई के मामले में जालौन जिले को लगातार 12वीं बार प्रथम स्थान मिला है. जनवरी माह में 1115 शिकायतें मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुईं, जिन्हें जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर के निर्देशन में शत-प्रतिशत निस्तारित किया गया. जितनी भी शिकायतें रोजाना आती हैं, उनको पेंडेंसी न रखकर सीडीओ और एडीएम की मॉनिटरिंग में नियमित समय के अंदर निस्तारित कर दिया जाता है.