आगरा: जल-कल विभाग की लापरवाही, 5 महीने में दूसरी बार आए हजारों के बिल
आगरा के दयालबाग क्षेत्र में जल-कल विभाग ने 12 से ज्यादा कॉलोनी की जनता के साथ 'गंगाजल' के नाम पर छल किया है. लोगों के घरों में पांच माह में दूसरी बार 9 से 13 हजार तक पानी का बिल आया है. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश है. हालांकि लॉकडाउन से पहले कॉलोनीवासियों ने फरवरी-2020 में पानी का बिल भरा था, बावजूद इसके पांच माह बाद दोबारा से पानी का बिल हजारों रुपये का आया है. जनता के आक्रोश के बाद अब जल-कल विभाग के अधिकारी अपनी गलती मानकर बिल दुरुस्त करने की बात कह रहे हैं.