यूपी के आई गये हैं चुनाव...ये नेता शोर मचावें - रसिया गायक मनोज शर्मा
हाथरस: ब्रज क्षेत्र में गाई जाने वाली रसिया कला आज कल लुप्त होती जा रही है. हालांकि अभी भी राजनीतिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में रसिया गाया जाता है. चुनावी सभाओं और रैलियों में राजनीतिक पार्टी के लोग जनता को इकट्ठा करने और उन्हें बांधे रखने के लिए रसिया ,रागनी आदि का प्रोग्राम रखते हैं. यह बात हाथरस के रसिया गायक मनोज शर्मा ने कही. ईटीवी भारत के संवाददाता ने रसिया गायक मनोज शर्मा से बातचीत की. देखिए ये रिपोर्ट...