फिल्म इंडस्ट्री में पहले से चला आ रहा नशे का चलन- फिल्म एक्टर मनोज मल्होत्रा - फिल्म इंडस्ट्री में नशे का चलन
बाराबंकी: फिल्म इंडस्ट्री में नशे का चलन पहले से था, लेकिन इधर कुछ दिनों में ये ज्यादा हाइलाइट हो गया है. ये कहना है मशहूर ऐक्टर मनोज मल्होत्रा का. दर्जनों ऐड फिल्मों, क्राइम पेट्रोल, सीआईडी, सावधान इंडिया समेत दर्जनों टीवी सीरियल्स और कई कन्नड़, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके मनोज मल्होत्रा की केयरलेस फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. मूल रूप से बाराबंकी के रहने वाले मनोज इन दिनों झांसी में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग से वक्त निकालकर वे अपने शहर बाराबंकी पहुंचे तो लोगों ने उन्हें हाथों हाथ लिया. इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता ने मनोज मल्होत्रा से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. पेश है उनसे खास बातचीत.