सहारनपुर देहात विधानसभा सीट: सपा प्रत्याशी आशु मलिक बोले- विकास और भाई-चारे के एजेंडे पर लड़ेंगे चुनाव - यूपी विधानसभा चुनाव
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनावी शोर गूंज रहा है. प्रत्याशी न सिर्फ वोटों के जोड़-तोड़ में जुटे हैं बल्कि विभिन्न मुद्दों के बल पर जीत का दावा कर रहे हैं. सहारनपुर देहात विधानसभा सीट की बात करें तो यहां समाजवादी पार्टी ने पूर्व एमएलसी आशु मलिक को चुनाव मैदान में उतारा है. ETV भारत से बातचीत में आशु मलिक ने जहां स्थानीय मुद्दे गिनाए हैं वहीं भारी मतों से जीत का दावा किया है.आशु मलिक का कहना है कि राजनेताओं के दल बदलने से उनके चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वे लगातार जनता के बीच में रहकर काम कर रहे हैं.