विधायक सुरेश श्रीवास्तव के बेटे बोले- चुनाव के बाद जनता को मिलेगी कई योजनाओं की सौगात
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर घमासान जारी है. प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने जद्दोजहद शुरू कर दी है. बड़े नेता व कार्यकर्ता जोर शोर से मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, राजधानी लखनऊ के पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो चुनाव लड़ने के लिए कई चेहरों ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इस विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव की बीते कुछ महीने पहले कोरोना से निधन हो गया था. कोरोना के चलते कुछ योजनाओं के काम में जहां देरी हुई. वहीं, कुछ का लोकार्पण अभी बाकी है. लोकार्पण के बाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की जनता को कई सौगाते मिलेंगी. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने विधायक सुरेश श्रीवास्तव के बेटे और कवि सौरभ श्रीवास्तव से खास बातचीत की.
Last Updated : Nov 25, 2021, 12:50 PM IST