इटावा: कोतवाल ने नायाब तहसीलदार से की अभद्रता - inspector ramesh singh
यूपी के इटावा कोतवाली इलाके में पटाखा फैक्ट्री को सील करने के लिए नायाब तहसीलदार अवनीश कुमार पहुंचे थे. इस दौरान कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह ने उनसे अभद्रता कर दी. दरअसल, एक फैक्ट्री में भारी मात्रा में बारूद समेत नाबालिग बच्चे और महिलाएं कार्य करते हुए पकड़े गए थे, जिसके बाद फैक्ट्री को सील करने के लिए अवनीश कुमार को उच्च अधिकारियों ने भेजा था. मगर इस दौरान थाना प्रभारी रमेश सिंह ने उनके साथ अभद्रता कर दी और उन्हें नियम कानून समझाने लगे, जिससे आहत होकर नायब तहसीलदार अपने सम्मान का ध्यान रखते हुए वहां से फैक्ट्री को बिना सीज किए लौट आए.