महिला ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पुरौना में एक बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला बच्चे को लातों व हाथों से जमीन पर गिरा कर पीट रही है. वहीं बच्चा पिटाई से बचने के लिए भागने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला उसकी पिटाई करने में जुटी हुई है. पीड़ित बच्चे की मां ने बारासगवर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर पर पिटाई करने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.