रायबरेली: कोरोना के कारण बाजारों पर छाया भारतीय उत्पादों का जादू - बाजारों में भारतीय सामान
रायबरेली: होली त्योहार पर कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ है, लेकिन इसी वजह से भारतीय उत्पादों की बिक्री बाजारों में अधिक हो रही है. रायबरेली में मोदी और योगी के मुखौटों की भारी मांग बरकरार है. दुकानों पर मौजूद तमाम तरह के आर्टिफिशियल हेयर्स भी लोगों को लुभाते नजर आए. दुकानदार लव-कुश सोनकर कहते हैं कि शुरुआत में तो बाजार ठंडा ही रहा, लेकिन आज बाजार में रौनक दिख रही है. विक्रेता मनोज गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस से जागरूक ग्राहक केमिकल युक्त सामानों की अपेक्षा हर्बल पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं, इसीलिए इस बार भारतीय उत्पाद की ज्यादा बिक्री हो रही है.