भारत की जीत के लिए गोरखपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने कालीबाड़ी मंदिर में किया हवन-पूजन - गोरखपुर का समाचार
गोरखपुर में टी-20 वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में भारत की जीत के लिए गोरखपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने कालीबाड़ी मंदिर में हवन पूजन करके भारतीय टीम के विजेता होने की भगवान से प्रार्थना की. उत्साही नौजवानों ने पंडित-पुरोहितों की मौजूदगी में अपने प्रिय खिलाड़ियों की तस्वीर और भारतीय कप्तान विराट कोहली के सफल कप्तानी की कामना करते हुए इस बात की आहुति दी कि इस मुकाबले में भारतीय टीम को भगवान हर हाल में विजयी बनावें. क्रिकेट में सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. जिससे कि इस मुकाबले को भारत बड़े अंतर से जीत सके.