रामलीला के नाम पर क्षेत्रीय जनता को दिखाया गया अश्लील डांस - गोविंद नगर थाना क्षेत्र
कानपुर: जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर कोठी चौराहा दुर्गा मंदिर पर विशाल पंडाल लगाकर भगवान श्री परशुराम के धनुष भंग का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सत्यदेव पचौरी और गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी थे. धनुष भंग के नाम पर आयोजकों ने जिले की जनता को बार-बालाओं का अश्लील डांस दिखाया. क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ संबंधित थाने की पुलिस भी बार-बालाओं का डांस देखती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि कार्यक्रम में दोनों मुख्य अतिथियों ने शिरकत नहीं की. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया गया.