सहारनपुर: विशालकाय अजगर के चंगुल में फंसा हिरण, लोगों ने बचाई जान - python video
सहारनपुर-देहरादून हाइवे पर मोहण्ड क्षेत्र में एक अजगर ने अपनी गिरफ्त में एक हिरण को ले लिया. सड़क पर अजगर के कब्जे में हिरण को फंसा देख कार सवार लोगों ने कार रोककर हिरण की जान बचाई. इस दौरान अजगर ने लोगों पर भी हमला किया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.