आरएसएस के एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोलियां चलाने की कैसी संस्कृति? - यूपी की खबरें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन हुई थी. अपने स्थापना दिवस पर स्वयंसेवक अनुशासन के साथ शस्त्रपूजन और पथ संचलन भी करते हैं. ऐसे में यूपी के सीतापुर में संगठन के अनुशासन के दावे को धता बताते इन स्वयंसेवकों की हरकत पर गौर करें...