उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / videos

ट्रांसफार्मर में लगी आग, क्षेत्र में हड़कंप - ट्रांसफार्मर

By

Published : Aug 11, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 9:55 AM IST

वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत बजट बिहार क्षेत्र में तेल के रिसाव के कारण ऑटो स्टैंड के पास स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगते ही वहां हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. आग की लपटें इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर के आसपास रहने वाले लोग अपना घर छोड़ बाहर आ खड़े हुए. शहर के बजरडीहा क्षेत्र में सकरी गलियां हैं. फिलहाल, ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी होने से टल गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा चुका था. महबूब आलम ने बताया कि अचानक ट्रान्सफॉर्मर से तेल गिरने लगा और आग लग गई. अचानक से हुई इस घटना सभी लोग हैरत में थे, सभी अपनी जान बचाकर भाग रहे थे. वहीं, स्थानीय शकील अहमद ने बताया कि भेलूपुर थाना अंतर्गत बजडीहा बाजार है. जहां लगे ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव हो रहा था, जिसकी शिकायत बिजली विभाग के सब स्टेशन कार्यालय पर की गयी तो वहां से कोई जवाब नहीं आया. ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. यह बिजली विभाग की लापरवाही है.
Last Updated : Aug 11, 2021, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details