लापरवाह बनारसियों के अनोखे बहाने, ओमीक्रोन को दे रहे दावत, देखें वीडियो - what is omicron
बनारस और बनारसियों का अल्हड़पन पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन इस बार ये अल्हड़ता कहीं भारी न पड़ जाए. क्योंकि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है, लेकिन बनारस के इस लापरवाही की तस्वीर ऐसी है मानो जैसे ये खुद नए वैरिएंट को दावत दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने जब यहां के लोगों से इस लापरवाही का कारण पूछा तो लोगों ने ऐसे बहाने बनाएं जैसे कोरोना कोई बीमारी नहीं बल्कि इनका दोस्त हो. यकीन मानिए इनके बहाने सुन कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. तस्वीरों में दिख रहा ये नजारा वाराणसी के अस्सी घाट का हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में लोग घाट की खूबसूरती निहारने पहुचें, लेकिन यहां दो गज की दूरी की तो बात छोड़िए कई लोगों ने तो मास्क लगाने की भी जहमत नहीं उठाई.