वाराणसी में बेहद हर्षोल्लास के साथ दहन की गई होलिका - बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया होलिका दहन
वाराणसी: होली के त्योहार की शुरुआत फाल्गुन पूर्णिमा के दिन हो जाती है. इस दिन होलिका दहन मनाया जाता है. दहन के अगले दिन यानी चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रंग वाली होली खेली जाती है. भारत में मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बनारस की होली विश्व प्रसिद्ध मानी जाती है. यहां गंगा घाट किनारे देश-विदेश से लोग आकर होली खेलते हैं. होली का पर्व 2 दिन मनाया जाता है. पहले दिन होलिका दहन. दूसरे दिन रंग वाली होली खेलने की परंपरा है. इस बार होलिका दहन 9 मार्च और रंगों का त्योहार होली 10 मार्च को मनाया जा रहा है. रंगों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.