मथुरा: बांके बिहारी संग लोगों ने खेली होली, खूब उड़ाए रंग-गुलाल - मथुरा में होली
वृंदावन: सारे देश में कल होली खेली जाएगी, लेकिन श्री कृष्ण की नगरी में होली खेलने का सिलसिला एक हफ्ते पहले से ही शुरू हो जाता है. इस बार 3 मार्च से ही होली मथुरा और वृंदावन में मनाई जा रही है. होली से ठीक एक दिन पहले वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में होली का आयोजन किया गया है. हजारों की संख्या में लोग यहां होली खेलने पहुंचे हैं.
Last Updated : Mar 9, 2020, 11:29 AM IST